एटीएस ने मौलाना से की चार घंटे पूछताछ, बाद में छोड़ा

एटीएस ने मौलाना से की चार घंटे पूछताछ, बाद में छोड़ा

Tejinder Singh
Update: 2019-04-24 14:49 GMT
एटीएस ने मौलाना से की चार घंटे पूछताछ, बाद में छोड़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आतंकवाद निरोधक दस्ते ने मुंबई के मदरसे के एक मौलाना से बुधवार को करीब चार घंटे पूछताछ की। मोबाइल बातचीत को लेकर संदिग्ध चीजें नजर आने के बाद एटीएस अधिकारियों ने मौलाना वसीम अहमद काजमी से चारकोप में पूछताछ की। हालांकि पूछताछ के बाद एटीएस ने मौलाना काजमी को छोड़ दिया। मौलाना काजमी मालाड के मालवणी इलाके में स्थित भाबरेकर नगर के अंबुजवाडी में रहते हैं और मालवणी इलाके में ही एक मदरसा चलाते हैं। कुछ संदेहजनक तथ्य सामने आने के बाद एटीएस अधिकारी बुधवार सुबह नौ बजे के करीब काजमी से पूछताछ शुरू की। अधिकारियों ने काजमी के पासपोर्ट और दूसरे कागजात की छानबीन के साथ ही मदरसे के फंडिंग से जुड़ा सवाल किया। एटीएस सूत्रों के मुताबिक करीब चार घंटे चली पूछताछ के दौरान कुछ संदेहजनक नजर नहीं आया इसके बाद अधिकारियों ने काजमी को छोड़ दिया। 

Tags:    

Similar News