वाझे ने परमबीर सिंह के साथ मिल कर रची थी  मामले की साजिश - नवाब मलिक

एंटीलिया विस्फोटक वाझे ने परमबीर सिंह के साथ मिल कर रची थी  मामले की साजिश - नवाब मलिक

Tejinder Singh
Update: 2021-11-30 15:46 GMT
वाझे ने परमबीर सिंह के साथ मिल कर रची थी  मामले की साजिश - नवाब मलिक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने दावा किया है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक भरी कार खड़ी करने की साजिश मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने मिलकर रची थी। मंगलवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में मलिक ने कहा कि दोनों ने एक फर्जी पासपोर्ट तैयार किया था जिसकी मदद से एक गुंडे को पाकिस्तानी बताकर उसका एनकाउंटर करने की साजिश थी। मलिक ने कहा कि राजनीतिक मकसद के लिए साजिश रची गई थी और दोनों ने इस मामले में राज्य सरकार को गलत जानकारी देकर गुमराह किया। वे कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के बाद भी गलत जानकारी दे रहे थे। सिंह ने मुंबई पुलिस आयुक्त पद से हटाए जाने के बाद ईमेल के जरिए शिकायतें भेजने का सिलसिला शुरू किया। मलिक ने कहा कि चांदिवाल कमेटी की रिपोर्ट के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। मलिक ने कहा कि वाझे के पास एक पासपोर्ट मिला है जो छोटे मोटे गुंडे के नाम पर बनाया गया था। उसमें दिखाया गया था कि वह पाकिस्तान आया गया था। अगर मामले में मनसुख हिरन आत्मसमर्पण के लिए तैयार हो गए होते तो उनका भी फर्जी एनकाउंटर किया जाना था। मलिक ने कहा कि एनआईए ने वह फर्जी पासपोर्ट बरामद कर लिया है और जांच एजेंसी को इस बारे में जानकारी देनी चाहिए। मलिक ने कहा कि वाझे के बारे में अभी एक और बड़ा खुलासा होने वाला है। 

ईडी के बारे में करूंगा खुलासा

मलिक ने कहा कि जल्द ही वे केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बारे में भी बड़ा खुलासा करेंगे। यह विभाग वैसे ही चलता है जैसा केंद्र सरकार कहती है। नारायण राणे को भेजी गई ईडी की नोटिस का क्या हुआ किसी को पता नहीं है। ईडी के जरिए राणे को भाजपा में शामिल कराया गया। ईडी के जरिए ही गुजरात के कांग्रेसी नेताओं और बंगाल के टीएमसी नेताओं को भाजपा में आने को मजबूर किया गया। मलिक ने कहा कि ईडी का दुरूपयोग किया जा रहा है। 

 

Tags:    

Similar News