कोई भी बुखार हो सकता है डेंगू, जांच जरूर कराएं - स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

कोई भी बुखार हो सकता है डेंगू, जांच जरूर कराएं - स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-21 12:41 GMT
कोई भी बुखार हो सकता है डेंगू, जांच जरूर कराएं - स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

डिजिटल डेस्क सतना। बुखार के साथ-साथ यदि तेज सिरदर्द, आंखों के आसपास व मांसपेशियों में दर्द तथा शरीर पर चकत्ते बनना आदि लक्षणों में से दो या दो से अधिक लक्षण दिखाई देने पर इसे नजर अंदाज न करें। यह डेंगू हो सकता है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि कभी-कभी रोगी को होने वाला सामान्य बुखार भी डेंगू हो सकता है। इसलिए डेंगू होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। इन लक्षणों के साथ-साथ मसूड़ों अथवा आंखों से रक्त स्त्राव अथवा रक्त में प्लेटलेट्स का कम होना आदि गंभीर प्रकार के डेंगू बुखार के लक्षण हैं। ऐसी स्थिति में मरीज को अस्पताल में चिकित्सक की सलाह के अनुसार उपचार लेना चाहिए।  सावधानी बरतने की सलाह
डेंगू से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतने को भी कहा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके अवधिया ने कहा कि घर में पानी के कंटेनर ढककर रखें, सप्ताह में एक बार पानी के कंटेनर को अवश्य खाली करें, पैराथ्रम नामक दवा को कैरोसीन में मिलाकर आसपास छिड़काव किया जा सकता है। पूरी बांह के कपडे पहनें तथा शरीर को ढककर रखें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। नीम के पत्तों का धुंआ करें तथा खिड़की दरवाजों पर जाली लगवाएं।  
 

Tags:    

Similar News