मूर्तिजापुर-यवतमाल एवं मूर्तिजापुर-अचलपुर नेरोगेज के ब्राडगेज रुपांतरण सर्वेक्षण कार्य को मंजूरी

कारंजा (लाड़) मूर्तिजापुर-यवतमाल एवं मूर्तिजापुर-अचलपुर नेरोगेज के ब्राडगेज रुपांतरण सर्वेक्षण कार्य को मंजूरी

Tejinder Singh
Update: 2022-11-28 13:02 GMT
मूर्तिजापुर-यवतमाल एवं मूर्तिजापुर-अचलपुर नेरोगेज के ब्राडगेज रुपांतरण सर्वेक्षण कार्य को मंजूरी

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). मूर्तिजापुर-यवतमाल व मूर्तिजापुर-अचलपुर नेरोगेज का ब्राडगेज में रुपांतरण करने को लेकर विधायक राजेंद्र पाटणी ने रेलवे मंत्री रावसाहब दानवे पाटिल से एक पत्र द्वारा मांग की थी । इस मांग पर विचार करते हुए रेलवे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे पाटिल ने इस पर तत्काल कार्रवाई कर इस रेलवे मार्ग के कार्य को गति देकर यवतमाल-मूर्तिजापुर 113 किमी, मूर्तिजापुर-अचलपुर 77 किमी तथा आर्वी-पुलगांव 35 किमी ऐसे कुल 225 किमी नेरोगेज रेलवे विभाग शकुंतला रेलवे का भाग है । मध्य प्रांत रेलवे मंत्रालय ने कम्पनी को विशेष खरीदी की नोटीस देकर सीपीआर के साथही करार निश्चित करने का निर्णय लिए जाने को लेकर रेलवे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे ने विधायक राजेंद्र पाटणी ने लिखित पत्र द्वारा अवगत कराया है । साथही मूर्तिजापुर-यवतमाल और मूर्तिजापुर-अचलपुर नेरोगेज विभाग के गेज रुपांतरण को लेकर अंतिम सर्वेक्षण के प्रस्ताव को मंजुरी दिए जाने का उल्लेख भी पत्र में किया गया । साथही शीघ्रही इस मार्ग का कार्य आरंभ होने की जानकारी विधायक पाटणी ने दी । उपरोक्त नेरोगेज रेलवे मार्ग का ब्राडगेज में रुपांतर होने पर विदर्भ की जनता तथा व्यावसायियों के लिए उपयोगी साबित होंगा तो विदर्भ के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा ।
 

Tags:    

Similar News