जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख मांगनेवालों पर अपराध दर्ज

कारंजा लाड़ जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख मांगनेवालों पर अपराध दर्ज

Tejinder Singh
Update: 2022-12-09 12:54 GMT
जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख मांगनेवालों पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, कारंजा लाड़. कारंजा नगर परिषद द्वारा नियमानुसार अकृषक अनुमति प्राप्त ले-आऊट धारक से 10 लाख रुपए की मांग करने, पैसे ना देने पर अकृषक अनुमति रद्द कराने की चेतावनी देते हुए गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में कारंजा शहर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ अदखलपात्र अपराध दर्ज किया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारंजा निवासी फरियादी गौरव विजय महाजन नें कारंजा शहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की उसकी मालिकी के ले-आऊट में भूमि सीमांकन (Land demarcation) करते समय गैरअर्जदार अब्दुल राजिक अब्दुल अजीम, रफतउल्ला रफीउल्ला काझी और दो अज्ञात लोगों ने उससे 10 लाख रुपए की मांग की । पैसे ना देने पर उसकी अकृषक अनुमति रद्द कराने की चेतावनी देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार कारंजा शहर के ले-आऊट धारकों को कारंजा नगर परिषद नियमानुसार विकास अनुमति दी गई है । इन ले-आऊटधारकों के खिलाफ रफतल्लाह काझी ने शिकायत दर्ज करवाई थी । जिस पर 4 नवंबर 2022 को नगर परिषद कारंजा द्वारा ले-आऊट धारकों को दी गई अनुमति रद्द अथवा स्थगीत क्यों ना की जाए ? इस प्रकार की नोटीस दी गई थी । इस नोटिस पर सभी ले-आऊट धारकों ने विद्यमान दिवाणी न्यायाधीश कारंजा न्यायालय में याचिका दायर की, जिस पर 14 नवंबर 2022 एवं 16 नवंबर 2022 को अंतरिम सुनवाई हुई और नगर परिषद कारंजा द्वारा 4 नवंबर 2022 को दिया गया सूचनापत्र प्रथमदर्शनी कानून की नज़र में योग्य नही, ऐसा मत व्यक्त करते हुए 4 नवंबर 2022 को ले-आऊट धारकों की अर्जी मंजूर किए जाने की जानकारी मिली है । जिससे ले-आऊट धारकों को तसल्ली मिली थी । शिकायत करने के बावजुद कुछ भी हाथ ना आने से इस प्रकार का कृत्य गैर अर्जदारों द्वारा किया गया होंगा, ऐसी चर्चा शहर में सुनने को मिल रही है । इस मामले में कारंजा शहर पुलिस ने गौरव विजय महाजन की शिकायत पर अब्दुल राजिक अब्दुल अजीम, रफतउल्ला रफीउल्ला काझी समेत 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अदाखल पात्र अपराध दर्ज किया । मामले की जाँच कारंजा के थानेदार आधारसिंग सोनोने के मार्गदर्शन में की जा रही है ।

Tags:    

Similar News