शिंदे-फडणवीस सामान्य जनता की सरकार : चित्रा वाघ

कारंजा (लाड़) शिंदे-फडणवीस सामान्य जनता की सरकार : चित्रा वाघ

Tejinder Singh
Update: 2022-11-11 12:52 GMT
शिंदे-फडणवीस सामान्य जनता की सरकार : चित्रा वाघ

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार सर्वसामान्य जनता की सरकार होने के कारण जनता में जाकर काम कर रही है । पिछले ढ़ाई वर्षो से आनलाइन सरकार थी, ऐसा प्रतिपादन भाजपा महिला मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्षा चित्रा वाघ ने करते हुए संगठन विस्तार के लिए स्वयं के विशेष प्रयास करने की बात भी कही । वे बुधवार 9 नवम्बर को स्थानीय महेश भवन में आयोजित महिला सम्मेलन को मार्गदर्शन करते हुए सम्बोधित कर रही थी । सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा की जब कभी महिला अन्याय-अत्याचार की घटना घटती है तब देरी ना करते हुए वरिष्ठ पदाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और अन्यायग्रस्त को कानूनी सहायता प्रदान करें । मै तुम्हारे साथ रहूंगी और किसी से भी घबराने की ज़रुरत नहीं है । इन दिनों चित्रा वाघ विदर्भ के दौरे पर है और इसी के तहत बुधवार को कारंजा आगमन पर उन्होंने महेश भवन में आयोजित भव्य महिला सम्मेलन को मार्गदर्शन किया । राज्य के 45 सांसद एवं 200 विधायक भाजप का लक्ष्य होने की बात कहते हुए उन्होंने बताया की महिला मोर्चा के माध्यम से संपूर्ण राज्य में दौरा कर वे संगठन विस्तार को लेकर विशेष प्रयास कर रही है । आगामी लोकसभा चुनाव में 48 लोकसभा निर्वाचनक्षेत्रों मंे से 45 लोकसभा निर्वाचनक्षेत्र तथा 288 विधानसभा निर्वाचनक्षेत्रों में से 200 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में भाजप चुनाव लडेंगी । ना केवल लड़ेंगी बल्कि यह चुनाव जितने का दावा भी चित्रा वाघ ने किया । मंत्रिमंडल में महिलाओं को जल्द ही अवसर मिलेंगा ।

राज्य में भाजप सत्ता में है और फिलहाल महिला व बालकल्याण मंत्री पद पर मंगलप्रभात लोढा है । उन्हें महिलाओं की समस्याए समझने दो, चूप बैठने से नहीं चलेंगा । अपनी सरकार और पार्टी द्वारा जनता के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के साथही विराेधियों को मुंहताड़ जवाब देने की बात भी उन्होंने कही ।मंत्रीमंडल में महिलाआंे को स्थान मिलेगा क्या ? ऐसा प्रश्न पत्रकार द्वारा पूछने पर महिलाओं को अवसर मिलने का आशावाद उन्होंने व्यक्त किया । कारंजा महिला मोर्चा की ओर से आयोजित सम्मेलन में भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सामान्य महिलाएं बड़ी तादाद में उपस्थित थी । जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस की शुभदा नायक ने इस समय भाजप में प्रवेश किया । 

नायक का स्वागत भाजपा महिला मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्षा चित्रा वाघ एवं विधान परिषद सदस्य डा. रामदास आंबटकर ने किया । चित्रा वाघ ने आगे कहा की अपने क्षेत्र की अन्य पाटिर्यों की महिला पदाधिकारियांे को अपनी पार्टी में शामिल करें, क्योंकि उनके अनुभव का हमें लाभ होंगा । कोई हमारी पार्टी में आता है तो अपना स्थान कमज़ोर होंगा, ऐसा कतई ना समझे । कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मानोरा पंस सभापति सुजाता जाधव का सत्कार भी अतिथियों के हाथों किया गया । कार्यक्रम में विधान परिषद विधायक रामदास आंबटकर, घुमंतू विमुक्त आघाड़ी विदर्भ संयोजिका रश्मी जाधव ने अपने विचार व्यक्त किए । मंच पर मार्गदर्शक के रुप में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ, कार्यक्रम अध्यक्ष मीना काले, विधान परिषद विधायक रामदास आंबटकर, घुमंतू विमुक्त आघाडी विदर्भ संयोजिका रश्मी जाधव, राजू पाटिल राजे, पुरुषोत्तम  चितलांगे, ललित चांडक, राजीव काले, नागेश घोपे, जिप सदस्य स्वाति पाटिल, पंस सभापति सुजाता जाधव, रेखा राठोड, चंदा कोडकर, अर्चना वाघ, जिप सदस्य वीणा जयस्वाल, मंडल अध्यक्ष कारंजा महिला मोर्चा पायल तिवारी, मानोरा महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा पांडे, ममता शर्मा, जिप सदस्य उमेश ठाकरे, ठाकुरसिंह चव्हाण, विजय काले, शाम खोडे, रवींद्र ठाकरे, शंकर बोरकर, सुरेश मुंढे, रितेश मलिक आदि समेत भाजपा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा आदि के शहर, तहसील मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी, भाजपा पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी बड़ी तादाद में उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला मोर्चा कारंजा शहर मंडल अध्यक्षा पायल तिवारी, शहर मंडल अध्यक्ष ललित चांडक, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डा. राजीव काले, उपाध्यक्ष राजीव भेंडे, सचिव शशी वेडूकर, ललित तिवारी, युवामोर्चा अध्यक्ष अमोल गढवाले, अभिनव तापडिया, मोहन पंजवानी, जगताप, बंटी डेंडूले समेत सभी पदाधिकारियों ने प्रयास किए । प्रास्तविक व मार्गदर्शन भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना काले, संचलन प्राजक्ता माहितकर ने तो अंत में आभार मेघा बांडे ने व्यक्त किया ।

 

Tags:    

Similar News