भारत-चीन तनाव : शीर्ष कमांडरों से मुलाकात, आर्मी चीफ ने किया सिक्किम दौरा

भारत-चीन तनाव : शीर्ष कमांडरों से मुलाकात, आर्मी चीफ ने किया सिक्किम दौरा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-29 02:51 GMT
भारत-चीन तनाव : शीर्ष कमांडरों से मुलाकात, आर्मी चीफ ने किया सिक्किम दौरा

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। भारत चीन के बीच तनातनी जारी है। सिक्किम सेक्टर में दोनों देशों के सैनिकों के बीच धक्का मुक्की के बाद बढ़े गतिरोध के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत गुरुवार को सिक्किम का दौरा किया। सेना प्रमुख इस सीमाई राज्य में ऑपरेशनल मामलों का जायजा लिया और फार्मेशन हेडक्वार्टर में शीर्ष कमांडरों से मुलाकात की ।

दो दिन के दौरे में जनरल रावत पूर्वोत्तर में विभिन्न फार्मेशनों के मुख्यालय जाएंगे और इस क्षेत्र में ऑपरेशनल मामलों की समीक्षा करेंगे। पूर्वोत्तर सामरिक लिहाज से काफी अहम है।

दोनों देशों के बीच दोंगलांग क्षेत्र में चीन के सड़क निर्माण करने को लेकर विवाद है। यह छोटा लेकिन भारतए चीन और भूटान के लिए सामरिक रूप से अहम ट्राई जंक्शन है। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने जनरल रावत के सिक्किम जाने को नियमित दौरा बताया है।

जम्मू-कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश तक भारत की चीन से सटी 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा का ज्यादातर हिस्सा इसी क्षेत्र में है। अकेले सिक्किम में भारत-चीन 220 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं।

Similar News