सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाले राजस्थान से गिरफ्तार, एक मामले में ऐसे पकड़ाया मोबाइल चोर

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाले राजस्थान से गिरफ्तार, एक मामले में ऐसे पकड़ाया मोबाइल चोर

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-02 14:25 GMT
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाले राजस्थान से गिरफ्तार, एक मामले में ऐसे पकड़ाया मोबाइल चोर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से एकाउंट बनाकर एक 35 वर्षीय युवक से दोस्ती के बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाने और उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलने वाले तीन आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं, जबकि शिकायतकर्ता मुंबई के परेल इलाके का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपियों से बरामद मोबाइल से पुलिस को 200 लोगों के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने इन लोगों को भी ब्लैकमेल किया है। शिकायतकर्ता को कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर एक लड़की के नाम पर बने एकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। उसने लड़की की प्रोफाइल जांच की तो उसमें कई सुंदर तस्वीरें लगी हुईं थी। शिकायतकर्ता ने तुरंत फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों ने संदेश के जरिए बातचीत शुरू की और जल्द ही एक दूसरे को मोबाइल नंबर दे दिए। इसके बाद लड़की ने अश्लील बातचीत शुरू कर दी। कुछ दिनों बाद लड़की ने शिकायतकर्ता से लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अश्लील हरकत करने को कहा तो उसने बिना सोचे समझे ऐसा कर दिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसके होश उड़ गए क्योंकि उसके मोबाइल पर वीडियो मिला जिसे उसके अश्लील हरकत करते समय रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद शिकायतकर्ता को आरोपियों ने फोन कर वीडियो  जान पहचान के लोगों को भेजने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों ने ऐसा न करने के लिए पैसे मांगे। डरे हुए शिकायतकर्ता ने आरोपियों को 26 हजार रुपए दे दिए, लेकिन इसके बाद भी जब आरोपियों ने धमकाने और पैसे मांगने का सिलसिला जारी रखा, तो उसने एनएन जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। एफआईआर दर्ज कर सीनियर इंस्पेक्टर प्रताप भोसले के निर्देश पर छानबीन शुरू हुई तो तकनीकी आधार पर आरोपियों के राजस्थान के होने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस से संपर्क कर पुलिस की टीम ने सुनील कुमार, जकीमुद्दीन खान और हमाद कादरी नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी ही ऐप के सहारे शिकायतकर्ता से लड़की की आवाज में बात करते थे। 

Tags:    

Similar News