विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने तय किए 60 उम्मीदवारों के नाम, 10 सिंतबर को होगी पहली सूची जारी

विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने तय किए 60 उम्मीदवारों के नाम, 10 सिंतबर को होगी पहली सूची जारी

Tejinder Singh
Update: 2019-09-05 15:31 GMT
विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने तय किए 60 उम्मीदवारों के नाम, 10 सिंतबर को होगी पहली सूची जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय किए है। राज्य में बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस ने विधायक और नेताओं के दलबदल के सिलसिले को देखते हुए अपने सभी मौजूदा विधायकों के भी नाम तय कर लिए है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में स्क्रिनिंग कमेटी की गुरुवार को यहां दूसरी बैठक हुई। बैठक के बाद विधानसभा में विपक्ष नेता विजय वडेट्‌टीवार विजय वडडेटीवार ने बताया कि आज की बैठक में 60 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए है। साथ ही जिस निर्वाचन क्षेत्र से एक ही आवेदन आया है उनका भी नाम निश्चित कर लिया गया है। स्क्रिनिंग कमेटी की 10 सितंबर को होने वाली अगली बैठक में अन्य उम्मीदवारों के नाम तय किए जायेंगे और उसी दिन उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी जायेगी।

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच अब तक सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय नही हुआ है, लेकिन कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने कहा है कि दोनों दल समान संख्या में सीटें साझा करेगी और 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।   उन्होने कहा कि हमने पहले ही 100 सीटों पर सहमति बना ली है। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के प्रभारी मल्लिकाअर्जून खडगे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात, , सुशीलकुमार शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण आदि मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News