विधानसभा चुनाव में नहीं चला मोदी-शाह की सभाओं का जादू

विधानसभा चुनाव में नहीं चला मोदी-शाह की सभाओं का जादू

Tejinder Singh
Update: 2019-10-26 13:40 GMT
विधानसभा चुनाव में नहीं चला मोदी-शाह की सभाओं का जादू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव की तरह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जादू नहीं चल पाया। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने राज्य में 9 और शाह ने 10 जनसभाओं को संबोधित किया। लेकिन कई सीटों पर मोदी और शाह की दमदार जोड़ी उतरने के बावजूद भाजपा उम्मीदवार जीत नहीं पाए। बीड़ की परली सीट से भाजपा की उम्मीदवार व प्रदेश की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे के लिए मोदी और शाह दोनों ने प्रचार किया था लेकिन पंकजा को राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार व विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे से हार का सामना करना पड़ा। मोदी ने लोकसभा उपचुनाव की सातारा सीट से भाजपा उम्मीदवार छत्रपति उदयनराजे भोसले के प्रचार के लिए जनसभा की थी। भाजपा ने सातारा उपचुनाव को प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया था लेकिन भोसले को राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार श्रीनिवास पाटील ने हरा दिया। मोदी ने भंडारा की साकोली सीट पर भाजपा उम्मीदवार व प्रदेश के आदिवासी विकास राज्य मंत्री परिणय फुके के पक्ष में प्रचार सभा की थी लेकिन फुके को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। 

कहीं जीते-कहीं हारे युति के उम्मीदवार

प्रधानमंत्री मोदी ने जलगांव, अकोला, ऐरोली, परतूर, पुणे और मुंबई में भी जनसभाएं को संबोधित किया था। यहां पर भाजपा के उम्मीदवारों को सफलता मिली है। वहीं शाह ने गडचिरोली जिले में भाजपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार सभाएं की थी। गडचिरोली की अहेरी सीट पर भाजपा के उम्मीदवार व पूर्व राज्य मंत्री राजे अंबरिशराव आत्राम की हार हुई है। शाह चंद्रपुर के राजूर में भाजपा उम्मीदवार संजय यादवराव धोते के प्रचार के लिए गए थे लेकिन चुनाव में धोते जीत दर्ज नहीं कर सके। 
 

Tags:    

Similar News