आठवले ने कहा - उद्धव सरकार हुई फेल, महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन

आठवले ने कहा - उद्धव सरकार हुई फेल, महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन

Tejinder Singh
Update: 2021-03-19 16:32 GMT
आठवले ने कहा - उद्धव सरकार हुई फेल, महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल के बीच प्रदेश की उद्धव सरकार पर हमले तेज हो गए हैं। इस बीच केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले और भाजपा सांसद नारायण राणे ने केन्द्र सरकार से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। आठवले ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रख जाने को एक बड़ी साजिश बताते हुए कहा है कि उद्धव सरकार कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर फेल हो गई है। इस आधार पर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि विस्फोटक रखने की साजिश में शामिल आपराधिक छवि वाले पुलिसकर्मी सचिन वाजे की गिरफ्तारी हुई है। इससे पता चलता है कि राज्य की कानून-व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वाजे के संरक्षणदाताओं का खुलासा होना जरूरी है। सांसद नारायण राणे ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए उद्धव ठाकरे को खुद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होने केन्द्रीय गृह मंत्री को चिट्ठी लिख महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News