फर्जी कॉल कर प्रसूताओं से मांगी जा रही एटीएम की डिटेल

फर्जी कॉल कर प्रसूताओं से मांगी जा रही एटीएम की डिटेल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-20 14:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। फर्जी स्वास्थ्यकर्मी बनकर प्रसूताओं को कॉल कर प्रसूता सहायता योजना का लाभ दिलाने के बहाने एटीएम की डिटेल मांगी जा रही है। परासिया और मोहखेड़ की कई प्रसूताओं को फर्जी कर्मचारी झूठे आश्वासन देकर जानकारी ले रहा है। प्रसूता ठगी का शिकार न हो इस वजह से विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक संदीप वानखेड़े और अनूप साहू ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल से शिकायत की है।
शिकायत में बीपीएम ने बताया कि कोई अज्ञात शख्स प्रसूताओं को कॉल कर योजना की राशि दिलाने के बहाने एटीएम की जानकारी वॉट्सएप पर बुला रहा है। इस फर्जी शख्स ने परासिया और मोहखेड़ की आशा कार्यकर्ताओं को झांसा देकर सभी प्रसूताओं का मोबाइल नम्बर ले लिया है। ग्रामीणअंचलों की प्रसूताओं द्वारा एटीएम की गोपनीय जानकारी दे दी गई है। जिससे भविष्य में उनके खाते में आने वाले योजना के रुपए उक्त शख्स द्वारा ऑनलाइन निकाले जा सकते है। शिकायत में बीपीएम ने एसपी से मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Tags:    

Similar News