शीतलवाड़ी में एटीएम फोड़ने का प्रयास विफल

रामटेक शीतलवाड़ी में एटीएम फोड़ने का प्रयास विफल

Tejinder Singh
Update: 2022-02-27 11:55 GMT
शीतलवाड़ी में एटीएम फोड़ने का प्रयास विफल

डिजिटल डेस्क,  रामटेक। रामटेक-मनसर मार्ग स्थित शीतलवाड़ी टी प्वाइंट परिसर के उत्कर्ष स्माल फायनंस बैंक शाखा का एटीएम फोड़ने का प्रयास कुछ आरोपियों ने किया। लेकिन सफल नहीं होने पर बैरंग लौट गए। घटना शनिवार 26 फरवरी काे प्रातः 4.15 बजे के दरम्यान हुई। जानकारी के अनुसार कुछ आरोपियों ने शनिवार की सुबह सब्बल व लोहे की रॉड से एटीएम मशीन फोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। घटना की सूचना मिलते हीरामटेक के पुलिस निरीक्षक प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद राऊत ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया गया। फुटेज में सुबह 4.15 से 4.20 बजे के दौरान कुछ आरोपी सब्बल व लोहे की राॅड से एटीएम फोड़ने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। इस संदर्भ में बैंक व्यवस्थापन द्वारा मामले की शिकायत रामटेक पुलिस स्टेशन में की गई। आगे की जांच रामटेक पुलिस कर रही है।

काचुरवाही के पूर्व सरपंच पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज

उधर रामटेक के गांव की एक महिला से  गाली-गलौज कर उसके घर जाकर धमकी देने के आरोप में काचुरवाही के पूर्व सरपंच शैलेष राऊत के खिलाफ रामटेक पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ व धमकाने का मामला फरियादी महिला की शिकायत पर दर्ज किया। बता दे कि इससे पहले ऐसे ही दुर्व्यहार के कारण राऊत को जेल जाना पड़ा था। जिसके बाद सरपंच पद से भी हाथ धोना पड़ा था।   शिकायत में बताया गया कि शनिवार को सुबह 11 बजे के दरम्यान फरियादी महिला नहाने जा रही थी। इस बीच राऊत वहां पहुंंचा और पिछली शिकायत को लेकर धमकी देने लगा। जिसके बाद महिला ने रामटेक पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने राऊत के खिलाफ धारा 354, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया। आगे की जांच रामटेक पुलिस कर रही है।
 

Tags:    

Similar News