मारपीट के बाद अधेड़ को जबरन जहर पिलाने का प्रयास - पीडि़त ने भागकर बचाई जान, पुलिस जांच में जुटी

मारपीट के बाद अधेड़ को जबरन जहर पिलाने का प्रयास - पीडि़त ने भागकर बचाई जान, पुलिस जांच में जुटी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-23 12:41 GMT
मारपीट के बाद अधेड़ को जबरन जहर पिलाने का प्रयास - पीडि़त ने भागकर बचाई जान, पुलिस जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सांवरी चौकी क्षेत्र के ग्राम भेडियाबांध सटोटी के एक शख्स से गांव के ही एक परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार सुबह मारपीट का मामला सामने आया है। घायल का आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जबरन जहर पिलाने का प्रयास किया गया है। घायल ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। परिजनों ने 108 एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल 50 वर्षीय दरेश पिता गेंदलाल मालवी के परिजनों ने बताया कि दरेश ने गांव के मुन्ना से एक भैंस खरीदी थी। मुन्ना और उसके परिवार के सदस्य कुछ समय बाद रुपए लौटाने का आश्वासन देकर भैंस वापस ले गए थे। शुक्रवार को दरेश अपने रुपए लेने गया था। रुपए के लेनदेन की बात पर मुन्ना और उसके परिवार के सदस्यों ने दरेश के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद जहर पिलाने का भी प्रयास किया गया। किसी तरह मौके से भागकर उसने अपनी जान बचाई। घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। घायल व उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
दरेश से मारपीट और जहर पिलाने के प्रयास की शिकायत मिली है। मामले को जांच में लिया गया है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- कविता पटले, एसआई, प्रभारी सांवरी चौकी
 

Tags:    

Similar News