नीमच: रामदेवरा (जैसलमेर) में बाबा रामदेवरा मेला स्‍थगित

नीमच: रामदेवरा (जैसलमेर) में बाबा रामदेवरा मेला स्‍थगित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-06 07:44 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच गृह मंत्रालय, भारत सरकार व गृह विभाग, राजस्‍थान सरकार, जयपुर द्वारा आदेश क्रमश: 29 जुलाई 2020 एवं 31 जुलाई 2020 से कोरोना महामारी के मद्देनजर अनॅलाक-3 (1 से 31 अगस्‍त 2020 तक) संबंधी गाइडलाईन्‍स जारी गई है। उक्‍त गाइडलाइन्‍स अनुसार जिला कलेक्‍टर जैसलमेर श्री आशीष मोदी ने आदेश जारी कर कहा है कि सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्‍कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम तथा अन्‍य सभाएं एवं बडे सामूहिक आयोजन प्रतिबंधित रहेगे। कलेक्‍टर जैसलमेर द्वारा जारी आदेशानुसार जैसलमेर जिले के बाबा रामदेव मंदिर स्‍थल रामदेवरा में अगस्‍त(भाद्रपद) माह में विख्‍यात रामदेवरा मेला आयोजित होता है तथा लाखों की संख्‍या में श्रृदालु मेले में भाग लेते है, वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण बढ रहा है तथा मेला आयोजित होने की स्थिति में प्रदेश व अन्‍य राज्‍यों से आए श्रृद्धालुओं में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना को देखते हुए गृह मंत्रालय, भारत सरकार व गृह विभाग, राजस्‍थान सरकार द्वारा उक्‍तानुसार जारी लाइडलाइन्‍स व कोरोना महामारी के मद्देनजर धार्मिक स्‍थल प्रबंधन, विनियमित हेतु गठित जिला स्‍तरीय समिति की बैठक में प्राप्‍त सुझावों के मद्देनजर अगस्‍त (भाद्रपद) माह में आयोजित होने वाले जिला जैसलमेर में बाबा रामदेवरा मेला स्‍थगित किया जाने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है।

Similar News