ट्रेनिंग ऑफीसर से रिश्वत लेते उप कोषालय का बाबू टे्रप - लोकायुक्त की दबिश 

 ट्रेनिंग ऑफीसर से रिश्वत लेते उप कोषालय का बाबू टे्रप - लोकायुक्त की दबिश 

Demo Testing
Update: 2019-09-21 08:10 GMT
 ट्रेनिंग ऑफीसर से रिश्वत लेते उप कोषालय का बाबू टे्रप - लोकायुक्त की दबिश 

डिजिटल डेस्क सतना। लोकायुक्त की एक छापामार टीम ने उप कोषालय अमरपाटन में पदस्थ क्लर्क (सहायक ग्रेड-3) शिव बालक पटेल  को  आईटीआई के ट्रेनिंग ऑफीसर मनोज तिवारी से 4 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। छापामार कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी बीके पटेल ने किया। टीम में इंस्पेक्टर  हितेन्द्र नाथ शर्मा और अरविंद तिवारी भी शामिल थे। 
 एरियर्स के भुगतान के लिए मांगे थे 4 हजार  
 उप कोषालय अमरपाटन में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन शिव बालक पटेल पिता रामस्वरूप पटेल ने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे जैसे ही शिकायकर्ता मनोज   तिवारी से  4 हजार रुपए लिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया। रीवा  के वार्ड क्रमांक-43 बदरांव निवासी मनोज तिवारी पिता हरिनारायण तिवारी आईटीआई रामनगर में ट्रेनिंग ऑफीसर के पद पर कार्यरत हैं। बताया गया है कि उनके बिल इंक्रीमेन्ट के एरियर्स के भुगतान के लिए उप कोषालय में लगे थे।   पेमेंट के लिए रिश्वत की मांग पर ट्रेनिंग ऑफीसर ने  मामले की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय से की थी। तस्दीक में शिकायत सही जाए जाने पर पकड़ की रणनीति बनाई गई। आरोपी क्लर्क शिव बालक पटेल पिता रामस्वरूप पटेल (58) अमरपाटन थाना क्षेत्र के खरमसेड़ा निवासी है।  

Tags:    

Similar News