बबुली गैंग का 25 हजार का इनामी डाकू गिरफ्तार

बबुली गैंग का 25 हजार का इनामी डाकू गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-18 09:55 GMT
बबुली गैंग का 25 हजार का इनामी डाकू गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क सतना। उत्तर प्रदेश की मानिकपुर पुलिस ने बबुली गैंग गिरोह के 25 हजार के इनामी अंतरराज्यीय डकैत कंचन उर्फ कनवा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए इस आरोपी के पास से पुलिस को 315 बोर का एक कट्टा और 3 जिंदा कारतूस मिले हैं। एक साल से फरार आरोपी मारकुंडी थाना क्षेत्र छिवलहा (मजरा मनगवां) का रहने वाला है। उसे आईपीसी की धारा-364, 342, डीएए एक्ट 12/14 और आम्र्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
अपहरण का है आरोपी
चित्रकूट के एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि पूछताछ में अंतरराज्यीय इनामी डकैत कंचन ने 15 अगस्त 2019 को निही गांव से एक युवक बृजभूषण का अपहरण करने का अपराध स्वीकार किया है। ये आरोपी बबुली गिरोह का सक्रिय सदस्य था। बताया गया है कि मुखबिर की खबर पर  मानिकपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी जब कल्याणपुर जंगल में झरी फाटक के पास मारकुंडी रोड पर पहुंची तो किसी वाहन के इंतजार में खड़ा एक व्यक्ति भागने लगा।  मगर, उसे घेर कर पकड़ लिया गया।  पूछताछ में आरोपी 25 हजार का इनामी डाकू निकला।

Tags:    

Similar News