डिपो की खराब बसें बनीं यात्रियों के लिए परेशानी का सबब

रिसोड़ डिपो की खराब बसें बनीं यात्रियों के लिए परेशानी का सबब

Tejinder Singh
Update: 2022-12-15 13:54 GMT
डिपो की खराब बसें बनीं यात्रियों के लिए परेशानी का सबब

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. महामंडल आगार की बसों की खराबी का ग्रहण है की छूटने का नाम ही नहीं लेता । इस कारण यात्रियों को बिलावजह परेशानी सहनी पड़ रही है । महामंडल की बसें खराबी के चलते अनेक मर्तबा कभी भी और कहीं पर भी बंद पड़ जाती है, जिससे यात्रियों को बिलावजह परेशानी का सामना करना पड़ता है । यह सिलसिला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रह है । खराब बसों के कारण राज्य में भीषण दुर्घटना होने से अनेकों को अपनी जान गंवानी पड़ी । ऐसा होते हुए भी शासन व प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान नही दे रहा । इस कारण ऐसी बसों से सफर करनेवाले यात्रियों की जान पर बनी रहती है । बुधवार 14 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे बस स्टैंड से निकली रिसोड़-मेहकर बस वन उद्यान के समीप खराब हो गई । इस कारण डेढ़ से 2 घंटे तक यात्रियाें को इंतेज़ार करना पड़ा । इस बस में छात्राओं की तादाद भी अधिक थी । सुबह शाला से लाैटनेवाली छात्राओं ने सुबह से भोजन नही किया था और ऐसे में बस खराब होने से भूख से उनका बुरा हाल हो गया । यह बस आगार से निकलते समय ही खराब थी, इसके बावजूद ऐसी बस को मार्ग पर क्यों उतारा गया ? ऐसा सवाल यात्रियों द्वारा पुछा जा रहा है ।
 

Tags:    

Similar News