बलरामपुर : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 13 दिसम्बर को जमा : आवेदन पत्र 24 अक्टूबर तक जमा कर सकते है छात्र

बलरामपुर : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 13 दिसम्बर को जमा : आवेदन पत्र 24 अक्टूबर तक जमा कर सकते है छात्र

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-12 09:35 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बलरामपुर। 11 अक्टूबर 2020 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 13 दिसम्बर को प्रस्तावित किया गया है। इस हेतु छात्र आवेदन पत्र 24 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, शालेय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जिले के कक्षा 8वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। उक्त योजना से संबंधित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम) एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य (नेशनल मींस-कम-मेरिट) छात्रवृत्ति परीक्षा का ऑफलाईन आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा किया जाएगा। विज्ञापन, परीक्षा केन्द्रों की सूची, केन्द्र कोड, आवेदन-पत्र एवं प्रवेश पत्र का प्रारूप वेबसाईट wwww.scert.cg.gov.in पर उपलब्ध है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने बताया कि पूर्ण भरे हुए आवेदन सह प्रवेश पत्र में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर अध्ययनरत विद्यालय में प्राचार्य के पास 24 अक्टूबर तक जमा करना होगा। नई दिल्ली एवं रायपुर को भेजे गये आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। प्राचार्य को प्राप्त समस्त आवेदन पत्र, नॉमिनल रोल (प्रारूप wwww.scert.cg.gov.in पर उपलब्ध) संबंधित परीक्षा केन्द्र में 27 अक्टूबर तक जमा करना होगा। केन्द्राध्यक्ष द्वारा रोल नंबर आबंटित एकीकृत नॉमिनल रोल एवं सी.रायपुर में 31 अक्टूबर तक जमा करना होगा। एनटीएसई तथा एनएमएमएसई की परीक्षा 13 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 01 बजे से दोपहर 03 बजे तक दो पाली में आयोजित की जाएगी।

Similar News