सांसद बारणे की ‘मी अनुभवलेली संसद’ किताब का गुरुवार को दिल्ली में विमोचन

सांसद बारणे की ‘मी अनुभवलेली संसद’ किताब का गुरुवार को दिल्ली में विमोचन

Tejinder Singh
Update: 2019-01-01 13:49 GMT
सांसद बारणे की ‘मी अनुभवलेली संसद’ किताब का गुरुवार को दिल्ली में विमोचन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मावल से शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे द्वारा लिखित ‘मी अनुभवलेली संसद’ किताब का विमोचन लोकसभा अध्यक्ष सुमीत्रा महाजन के हाथों 3 जनवरी को यहां के कन्स्टिट्यूशन क्लब में होगा। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, सांसद आनंदराव अडसुल, संजय राऊत मौजूद रहेंगे।

श्रीरंग बारणे 2014 में पहली बार मावल से सांसद चुने गए हैं। इससे पहले 20 साल तक वे पिंपरी चिंचवड महानगर पालिका के सदस्य के रुप में कार्य कर चुके हैं। बारणे ने अपनी किताब में संसदीय कामकाज और उन्हें चार साल के कार्यकाल में आए अनुभवों को साझा किया है। उल्लेखनीय है कि संसद के कार्य प्रभावी ढंग से करने के लिए उन्हे चेन्नई की सिविल सोसाइटी प्राइम पॉइंट फाउंडेशन ने अब तक चार बार संसद रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।  

Similar News