सावधान -  कहीं, बैंक एकाउंट न साफ कर दे विदेशी बाला की सुरीली आवाज! 

सावधान -  कहीं, बैंक एकाउंट न साफ कर दे विदेशी बाला की सुरीली आवाज! 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-28 09:24 GMT
सावधान -  कहीं, बैंक एकाउंट न साफ कर दे विदेशी बाला की सुरीली आवाज! 

डिजिटल डेस्क सतना। ऑन लाइन ठग पलक झपकते ही पल भर में बैंक एकाउंट साफ करने के नित नए पैंतरे आजमाते रहते हैं। कभी लॉटरी ड्रॉ के नाम पर तो कभी फेसबुक और कभी मेल एकाउंट हैक करके ठगी में माहिर इस अदृश्य गिरोह ने हाल ही में आम आदमी की गाढ़ी कमाई को झटकने की नई तरकीब इजाद कर ली है। जानकारों के मुताबिक जरुरत जरा संभल कर रहने की है। 
सावधानी हटी दुर्घटना घटी 
ऐसा ही एक मामला यहां सोमवार को उस वक्त सामने आया जब एक निजी कंपनी के जीएम के मोबाइल पर मोबाइल नंबर +917949103948 से एक कॉल आई। जीएम ने जैसे ही कॉल अटैंड की दूसरी ओर से उनका साबका फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती किसी विदेशी बाला से पड़ा। किसी कस्टमर केयर सर्विस के अंदाज में  दूसरी से ओर से कहा गया कि आपके बैंक खाते के संबंध में आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है,अगर आप मिस्टर आरके धर हैं तो कृपया एक नंबर सेलेक्ट करें, अगर आप आरएल सोनी हैं तो नंबर -2 का चयन करें। हद तो तब होगई जब तीसरे नंबर पर उन्हीं जीएम का नाम सामने आया। जीएम को इस अजब-गजब पर कुछ शक हुआ और उन्होंने कॉल काट दी। थोड़ी देर में उन्होंने जब पलट कर  कॉल की तो पता चला कि जिस नंबर से कॉल आई थी उस नंबर पर कॉल करने की सुविधा ही उपलब्ध नहीं है। अंतत: ट्रूकॉलर पर यही नंबर फेक बैंक के नाम पर सामने आया। जानकारों का मानना है कि ऑन लाइन ठगों की ये नई तरकीब है। 
 

Tags:    

Similar News