नागपुर के रहने वाले भूषण प्रद्युम्न धर्माधिकारी बने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश

नागपुर के रहने वाले भूषण प्रद्युम्न धर्माधिकारी बने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश

Tejinder Singh
Update: 2020-03-18 14:57 GMT
नागपुर के रहने वाले भूषण प्रद्युम्न धर्माधिकारी बने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति भूषण प्रद्युम्न धर्माधिकारी को हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया हैं। राष्ट्रपति ने संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत धर्माधिकारी की हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रुप में नियुक्ति की है। बुधवार को इस विषय पर अधिसूचना जारी की गई है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नांदराजोग के पिछले माह सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके चलते राष्ट्रपति ने धर्माधिकारी को पहले हाईकोर्ट का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था। 

नागपुर निवासी धर्माधिकारी फिलहाल हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति है। पिछले दिनों न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। जिसके बाद न्यायमूर्ति बी पी धर्माधिकारी हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति बन गए। फिलहाल वे जनहित याचिकाओं व अन्य महत्वपूर्ण मामलों से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई कर रहे हैं। 

 

Tags:    

Similar News