पटना वापस लौटी बिहार पुलिस, सुशांत सिंह मौत मामले की जांच के लिए आई थी टीम 

पटना वापस लौटी बिहार पुलिस, सुशांत सिंह मौत मामले की जांच के लिए आई थी टीम 

Tejinder Singh
Update: 2020-08-06 15:29 GMT
पटना वापस लौटी बिहार पुलिस, सुशांत सिंह मौत मामले की जांच के लिए आई थी टीम 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच के लिए पटना से आई बिहार पुलिस की चार सदस्यों वाली टीम गुरुवार को वापस लौट गई। सुशांत के पिता ने पटना में उनकी महिला मित्र रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने" का मामला दर्ज कराया था, जिसकी जांच के लिए पुलिस की यह टीम 28 जुलाई को यहां आई थी। 

एक अधिकारी ने कहा कि सबूत जुटाने और करीब 10 लोगों के बयान दर्ज करने के बाद टीम गुरुलवार की सुबह यहां से पटना के लिए रवाना हो गई। मुंबई में उन्होंने राजपूत की बहनों, उनकी पूर्व महिला मित्र अंकिता लोखंडे, निर्देशक रूमी जाफरी, फ्लैट में साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, मैनेजर, रसोइये, डॉक्टर समेत अन्य लोगों के बयान दर्ज किए। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम सुशांत के खातों से किये गए वित्तीय लेनदेन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कुछ बैंक भी गई थी। टीम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने इस मामले में अच्छी तरह सबूत जुटाएं है और मुंबई पुलिस ने भी हमारा सहयोग किया है।

Tags:    

Similar News