आंगन में बैठी वृद्धा के गले से सोने की चेन छीन ले गए बाइकर्स- दिन-दहाड़े वारदात

आंगन में बैठी वृद्धा के गले से सोने की चेन छीन ले गए बाइकर्स- दिन-दहाड़े वारदात

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-24 08:02 GMT
आंगन में बैठी वृद्धा के गले से सोने की चेन छीन ले गए बाइकर्स- दिन-दहाड़े वारदात

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत उमरी मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों ने पता पूंछने के बहाने वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। इस दौरान विरोध करने पर मुक्का मारकर घायल भी कर दिया। दिन-दहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई। हालांकि पीडि़त की तरफ से अब तक रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक वार्ड 2 निवासी आशा निगम 70 वर्ष अपने पति बीके निगम के साथ मंगलवार दोपहर करीब पौने 3 बजे घर के बरामदे पर कुर्सी डाल कर बैठीं थीं, तभी एक बाइक पर 2 लडक़े आए जिनमें चालक ने चेहरे पर नाकाब बांध रखा था जबकि पीछे वाला हेलमेट पहनेे थे। गेट के सामने आकर बाइक रूक गई जिसमें से हेलमेट वाला लडक़ा नीचे उतरकर महिला से दुर्गा मंदिर का पता पूंछने लगा। तब उन्होंने बैठे-बैठे ही रास्ता बता दिया, लेकिन युवक ने बाहर आकर बताने के लिए कहा तो उसके इरादों से अनजान आशा गेट खोलकर सडक़ पर आ गई। तभी बदमाश ने झपट्टा मारकर गले से 3 तोला सोने की चेन छीन ली। इस दौरान विरोध करने पर उसने मुक्का मार दिया जिससे वृद्धा सडक़ पर गिरकर घायल हो गई। चेन छीनकर बदमाश बाइक पर बैठकर भाग निकले। यह देखकर पीडि़ता के पति ने शोर मचाया तो परिजन व आसपास के लोग आ गए। कुछ युवकों ने बाइकर्स को खोजने की कोशिश की पर नाकाम रहे, तब तक घर के लोग घायल वृद्धा को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। उधर खबर लगते ही पुलिस टीम मौके पर आकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। इस मामले में देर रात तक पीडि़त पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई थी।
स्कूल के कैमरे में दिखे बदमाश
पुलिस ने घटनास्थल से 10 मीटर दूर संचालित नूतन स्कूल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसमें 2 बदमाश भागते दिखे, जिनको पीडि़त के पति ने पहचान लिया। इसी गली में करीब आधा किलोमीटर जाने पर दूसरी जगह कैमरा लगा था, लेकिन उसकी रिकार्डिंग में बाइक और लुटेरे स्पष्ट नहीं दिख रहे थे।

 

Similar News