जिस होटल में पुलिस वालों का क्वारेंटाइन सेंटर, वहां बेखौफ मना रहा थे बर्थडे पार्टी, ढूंढ रही है पुलिस

जिस होटल में पुलिस वालों का क्वारेंटाइन सेंटर, वहां बेखौफ मना रहा थे बर्थडे पार्टी, ढूंढ रही है पुलिस

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-23 12:25 GMT
जिस होटल में पुलिस वालों का क्वारेंटाइन सेंटर, वहां बेखौफ मना रहा थे बर्थडे पार्टी, ढूंढ रही है पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के बीच ठाणे के एक होटल में एक युवती की जन्मदिन की पार्टी करने वाले 12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। हैरानी की बात यह है कि कैपिटल नाम के जिस होटल में पार्टी हो रही थी उसे पुलिस वालों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। 19 जुलाई की रात जब पार्टी चल रही थी तब भी ट्वीट कर ठाणे पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। पुलिस कांस्टेबल शिकायत की जांच के लिए भेजे गए लेकिन वापस लौटकर उन्होंने अधिकारियों को बताया कि ऐसी कोई पार्टी नहीं चल रही है। लेकिन एक दिन बाद सोशल मीडिया पर पार्टी का वीडियो वायरल हो गया।जिसके बाद पार्टी करने वाले युवक-युवतियों के खिलाफ चितलसर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 188, 269 के साथ आपदा प्रबंधन कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जन्मदिन के जश्न के दौरान मास्क पहनने और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने जैसे आदेश का उल्लंघन किया गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि पार्टी के लिए होटल में 7 लोगों के नाम कमरे बुक किए गए थे। सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र राठौड़ ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नही किया गया है।  

 

Tags:    

Similar News