मंत्री असलम शेख के इलाके में राम मंदिर के पोस्टर फाड़े जाने पर भड़की भाजपा

मंत्री असलम शेख के इलाके में राम मंदिर के पोस्टर फाड़े जाने पर भड़की भाजपा

Tejinder Singh
Update: 2021-01-16 13:50 GMT
मंत्री असलम शेख के इलाके में राम मंदिर के पोस्टर फाड़े जाने पर भड़की भाजपा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस नेता व राज्य के वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख के विधानसभा क्षेत्र मालवणी (मालाड) में राम मंदिर निर्माण के पोस्टर फाड़े जाने और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर भाजपा ने कड़ी नाराजगी जताई है। भाजपा विधायक आशिष शेलार ने कहा कि क्या मंत्री शेख के इलाके में याकूब मेनन की सत्ता है?

भाजपा विधायक शेलार ने कहा- देखते हैं मंदिर के लिए कौन चंदा लेने से रोकता है

शेलार ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई शहर के पालकमंत्री असलम शेख के विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले हिंदू दलित परिवारों पर घर छोड़ कर पलायन के लिए दबाव डालने की खबरे सामने आई थी और अब उस इलाके में राम मंदिर निर्माण को लेकर लगाए गए पोस्टर फाडने और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने की घटना सामने आई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनाने के लिए जनता की सहभागिता है। मुंबई के मालवणी से भी मंदिर निर्माण के लिए बड़ा चंदा एकत्र किया जाएगा। देखते हैं वहां चंदा लेने से कौन रोकता है। 


 

Tags:    

Similar News