भाजपा नेता पाटील और शिवसेना सांसद राऊत से गले मिले, इस तस्वीर ने सियासी गलियारों में छेड़ी चर्चा

भाजपा नेता पाटील और शिवसेना सांसद राऊत से गले मिले, इस तस्वीर ने सियासी गलियारों में छेड़ी चर्चा

Tejinder Singh
Update: 2021-02-21 12:13 GMT
भाजपा नेता पाटील और शिवसेना सांसद राऊत से गले मिले, इस तस्वीर ने सियासी गलियारों में छेड़ी चर्चा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा भाजपा नेता हर्षवर्धन पाटील ने शिवसेना सांसद संजय राऊत से गले मिलकर मुलाकात की। इसको लेकर राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई। जिस पाटील ने सफाई देते हुए राऊत को पुराना दोस्त बताया। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि राऊत पुणे के इंदापुर में एक निजी कार्यक्रम में आए थे। राऊत मेरे पुराने मित्र हैं। मेरे इलाके में कोई अतिथि आता है तो उसका स्वागत करना मेरा काम है। इस नाते मैंने राऊत को स्वागत किया। राऊत किसी से भी गले मिलकर मिलाकार करते हैं। इसलिए उनकी और मेरी गले मिलकर मुलाकात हुई। इससे पहले पाटील ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में प्रवेश किया था। विधानसभा चुनाव में पाटील को हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा में उन्हें अभी तक कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है। पाटील कांग्रेस के टिकट पर साल 2014 में भी विधानसभा चुनाव हार गए थे। 
 

Tags:    

Similar News