महाराष्ट्र : अब इस्तीफा नहीं देंगे भाजपा विधायक गोटे, कहा- मुख्यमंत्री ने मानी मांगे

महाराष्ट्र : अब इस्तीफा नहीं देंगे भाजपा विधायक गोटे, कहा- मुख्यमंत्री ने मानी मांगे

Tejinder Singh
Update: 2018-11-19 16:29 GMT
महाराष्ट्र : अब इस्तीफा नहीं देंगे भाजपा विधायक गोटे, कहा- मुख्यमंत्री ने मानी मांगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पार्टी से बगावत पर उतारु धुले के भाजपा विधायक अनिल गोटे फिलहाल इस्तीफा नहीं देंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से साढ़े तीन घंटे हुई चर्चा के बाद गोटे ने इस्तीफा न देने का फैसला किया है। इसके पहले उन्होंने कहा था कि वे 19 नवंबर को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। सोमवार को विधानभवन पहुंचे गोटे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मेरी दोनों शर्तें मान ली हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि पार्टी में अपराधियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और धुले मनपा चुनाव पार्टी मेरे नेतृत्व में लड़ेगी।

भाजपा विधायक ने कहा कि यदि फिर से मेरे साथ धोखा हुआ तो फिर आक्रामक रुख अख्तियार करूँगा। दैनिक भास्कर से बातचीत में गोटे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि धुले मनपा चुनाव पार्टी मेरे नेतृत्व में लड़ेगी साथ ही पार्टी में जिन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को शामिल किया गया है, उनको मनपा चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि ये वादे पूरे नहीं किए गए तो मैं फिर से विद्रोह करूंगा।  

गौरतलब है कि धुले में होने वाले महामगरपालिका चुनाव की कमान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे को सौपे जाने से नाराज हो कर धुले ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया था।  


 

Similar News