महज चुनाव जीतना ही भाजपा का अजेंडा, जितेंद्र आव्हाड ने कहा - शरद पवार हमारे अमिताभ बच्चन

महज चुनाव जीतना ही भाजपा का अजेंडा, जितेंद्र आव्हाड ने कहा - शरद पवार हमारे अमिताभ बच्चन

Tejinder Singh
Update: 2019-09-20 14:08 GMT
महज चुनाव जीतना ही भाजपा का अजेंडा, जितेंद्र आव्हाड ने कहा - शरद पवार हमारे अमिताभ बच्चन

डिजिटल डेस्क, पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में महाराष्ट्र की एक भी समस्या के बारे में कुछ नहीं कहा। सांगली, कोल्हापुर में आई भीषण बाढ़ की स्थिति का जिक्र तक नहीं किया। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा का उद्देश्य महज चुनाव जीतना है। एक समारोह में शामिल होने के बाद उन्हाेंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को पाकिस्तान की चीनी चलती है, प्याज चलता है, नवाज शरीफ को दी गई अचानक भेट चलती है। सिर्फ वे यहां आकर ही पाकिस्तान पर टिका टिप्पणियां करते हैं। अगर चुनाव महाराष्ट्र का है, तो किसान आत्महत्या, बेरोजगारी, बंद पड़े कारखाने इन विषयों पर क्यों कुछ नहीं बोलते? प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में राज्य की एक भी समस्या पर बात नहीं की।

शरद पवार हमारे अमिताभ बच्चन

आव्हाड ने कहा कि राकांपा पार्टी के सर्वेसर्वा शरद पवार ही हमारे अमिताभ बच्चन है। वे जिस उत्साह से काम कर रहे हैं, उससे युवा प्रभावित हो रहे हैं। पिछले 35 सालों से उन पर टिका टिप्पणी हो रही है। पहले बालासाहब ठाकरे और गोपीनाथ मुंडे करते थे और अब प्रधानमंत्री और अमित शाह टिप्पणी कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि महाराष्ट्र की राजनीति के केन्द्रीय स्थान पर आज भी शरद पवार ही है। भाजपा-शिवसेना युती के बारे में आव्हाड ने कहा कि शिवसेना युती के लिए व्याकुल हुई है। शिवसेना को 100 सीटें भी दी गई, तो यकीनन युती होगी। अन्यथा शिवसेना पार्टी बिखर जाएगी। 
 

Tags:    

Similar News