कोसमी में खूनी संघर्ष - आपस में भिड़े दो गुट, युवक की मौत, पांच घायल

कोसमी में खूनी संघर्ष - आपस में भिड़े दो गुट, युवक की मौत, पांच घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-28 10:00 GMT
कोसमी में खूनी संघर्ष - आपस में भिड़े दो गुट, युवक की मौत, पांच घायल

परासिया पुलिस ने 11 में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया
डिजिटल डेस्क परासिया/छिंदवाड़ा। 
कोसमी में रविवार देर रात दो गुट आमने-सामने हो गए। शराब पिलाने की बात पर उपजा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस मारपीट में घायल युवकों में से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में 11 बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने इनमें से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी अनिल शुक्ला ने बताया कि आपसी विवाद और मारपीट में सिंगोड़ी निवासी शिवप्रसाद पिता कंछेदीलाल कवरेती जो हाल फिल्हाल छिंदवाड़ा में अपनी मां के साथ रहता है, उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं अंकित मालवी, चंदू ढाकरिया, निखिल चौरिया, अंकित ढिंढोरिया, पंकज परतेती और विवेक नर्रे को गंभीर चोटें आई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस मामले मेें मौके पर मौजूद प्रार्थी चांदामेटा निवासी 20 वर्षीय विवेक पिता संतोष नर्रे की शिकायत पर आरोपी परासिया निवासी रोहित धुर्वे, आकाश धुर्वे, मुकेश धुर्वे, नीलेश सल्लाम, अंकित ढिंढोरिया, कोसमी निवासी राजा सूर्यवंशी, शंकरगढ़ निवासी ऋषभ शर्मा, रोहन धुर्वे, सुनील धुर्वे, रावनवाड़ा निवासी आशीष और खैरांजी निवासी रुपेश कनौजिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 294, 307, 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
शराब दुकान से शुरू हुआ था विवाद-
घटना के दिन दोनों गुटों के लोग गांगीवाड़ा शराब दुकान में बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान शराब पिलाने की बात को लेकर एक गुट के रोहित, ऋषभ, नीलेश का अंकुश और आशीष ठाकुर से विवाद हुआ था। विवाद में समझौता के लिए कोसमी निवासी आशीष ने दूसरे गुट के लोगों को कोसमी मंदिर के पास बुलाया और साथियों के साथ मिलकर लाठी व धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस विवाद में एक युवक की मौत हो गई।  
आठ आरोपी गिरफ्तार तीन फरार-  
टीआई सुमेर सिंग जगेत और उनकी टीम ने आरोपी रोहित पिता दिलीप धुर्वे, आकाश पिता सुरेश धुर्वे, मुकेश पिता रतनलाल धुर्वे, नीलेश पिता सुखमन सल्लाम, राजा पिता अशोक सूर्यवंशी, अंकित पिता शिवनारायण ढिढोडिया, रूपेश पिता भोला कनौजिया और सुनील पिता गंगा धुर्वे को गिरफ्तार किया है। वहीं ऋषभ पिता मदन शर्मा, रोहन पिता गंगाराम धुर्वे और आशीष पिता राकेश यादव फरार है।
 

Tags:    

Similar News