बॉडी बिल्डर जगदीश लाड की कोरोना से गई जान 

बॉडी बिल्डर जगदीश लाड की कोरोना से गई जान 

Tejinder Singh
Update: 2021-04-30 12:11 GMT
बॉडी बिल्डर जगदीश लाड की कोरोना से गई जान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दो बार मिस्टर इंडिया रह चुके जाने माने बॉडीबिल्डर जगदीश लाड का निधन हो गया। 34 वर्षीय लाड कोरोना संक्रमित थे और चार दिनों से ऑक्सीन पर थे। कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में महाराष्ट्र और देश का प्रतिनिधित्व करने वाले लाड इन दिनों गुजरात के वडोदरा में रहते थे। वहीं उन्होंने एक जिम खोला था। वहीं के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। लाड ने दो बार मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। मूल रूप से सांगली के कुंडल गांव के रहने वाले लाड ने वडोदरा जाने से पहले काफी समय नई मुंबई में बिताया था। उन्होंने नई मुंबई महापौर श्री का भी खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने चार बार महाराष्ट्र श्री का भी खिताब जीता था। 

मुंबई में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक जीता था। लाड के निधन पर मुंबई बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन और महाराष्ट्र बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया। आम लोगों में धारणा है कि कोरोना संक्रमण से बुुजुर्गों और उन लोगों को की जान को ज्यादा खतरा है, जो नियमित व्यायाम नहीं करते। लेकिन लाड का निधन उन लोगों के लिए सबक है, जो प्रशासन की लगातार चेतावनी के बावजूद जरूरी एहतियात नहीं बरत रहे हैं। यह साफ है कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी ही सबसे अच्छा तरीका है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की मौत हुई है, जो युवा थे।  

 

Tags:    

Similar News