नागपुर में उत्तर और पूर्व की दूरी कम करेगा पीली नदी का पुल, गडकरी के हाथों हुआ उद्घाटन

नागपुर में उत्तर और पूर्व की दूरी कम करेगा पीली नदी का पुल, गडकरी के हाथों हुआ उद्घाटन

Tejinder Singh
Update: 2021-07-04 10:46 GMT
नागपुर में उत्तर और पूर्व की दूरी कम करेगा पीली नदी का पुल, गडकरी के हाथों हुआ उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उत्तर व पूर्व महानगर को जोड़ने वाली पीली नदी पर बने पुल का लोकार्पण शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के हाथों हुआ। इस पुल से उत्तर व पूर्व नागपुर की दूरी कम होगी। राज्य के लोककर्म विभाग द्वारा पुल का निर्माण किया गया। इसके के लिए निधि की व्यवस्था केंद्रीय सड़क निधि से की गई। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत की अध्यक्षता में हुए समरोह में महापौर दयाशंकर तिवारी, विधायक कृष्णा खोपड़े, गिरीश व्यास, पूर्व विधायक डा. मिलिंद माने, स्थानीय जनप्रतिनिधि व लोक कर्म विभाग के  मुख्य अभियंता संजय दशपुते, अधीक्षक अभियंता विद्याधर सरदेशमुख, कार्यकारी अभियंता जनार्धन भानुसे, उपविभागीय अभियंता चंद्रशेखर गिरि, शाखा अभियंता राहुल टेंर्भुणे, राजेंद्र वाढ़ई आदि उपस्थित थे। यह पुल वांजरा के औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाला मुख्य हिस्सा है और  उत्तर व पूर्व में मुख्य सड़क का काम करेगा। यह पुल ईंटभट्ठी, वांजरा के मुख्य क्षेत्र को जोड़ता है।  

पीली नदी व चंभार नाले के  संगम पर यह पुल बनाया गया है।  पुल की लंबाई 50 मीटर है आैर करीब  25 करोड़ का खर्च इसके निर्माण पर हुआ है। पालकमंत्री डाॅ. नितीन राऊत ने कहा कि पुल बनने से उत्तर नागपुर में यातायात की समस्या से निजात मिलेगी। क्षेत्र के लोगों को बारिश के दिनों में होने वाली परेशानी से छुटकारा और बारिश में भी यातायात प्रभावित नहीं होगा। 

 

Tags:    

Similar News