चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले भाईयों को दबोचा

चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले भाईयों को दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-11 08:28 GMT
चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले भाईयों को दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर।   चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल पार करने वाले दो सगे भाइयों बादशाह और रामचंद्र चौधरी को जीआरपी की टीम ने चोरी के 13 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है। जीआरपी थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों बनखेड़ी निवासी नर्मदा प्रसाद ने जीआरपी थाने में पर्स और मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी पड़ताल की जा रही थी, तभी सीडीआर जाँच के दौरान मोबाइल लोकेशन मुख्य रेलवे स्टेशन पर मिली तो एसआई यदुवंश मिश्रा, सुशील पहलवान, राजेश राज, सागर उपाध्याय, कैलाश दाहिया, मनोज मिश्रा आदि ने घेराबंदी कर आरोपी बादशाह को पकड़ लिया, जिसके पास से चोरी के 13 मोबाइल जब्त किए गए। पूछताछ के दौरान बादशाह ने बताया कि वो अपने भाई रामचंद्र चौधरी के साथ मिलकर कटनी-भुसावल पैसेंजर के यात्रियों को निशाना बनाते थे और सिहोरा पहुँचने के बाद लौट आते थे। बादशाह के साथ जीआरपी की टीम ने बड़ी खेरमाई स्थित उसके निवास पर कार्रवाई कर रामचंद्र को भी हिरासत में ले लिया, जिसने बादशाह के साथ ट्रेन में मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की है।
   पूछताछ में रामचंद्र ने बताया कि उनके पिता लक्ष्मण चौधरी रेलवे स्टेशन में ऑटो चालक है। जीआरपी थाना प्रभारी श्री सिंह का कहना है कि ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल व अन्य सामग्री चुराने वाले शातिर बदमाशों को पकडऩे की मुहिम चलाई जा रही है,  जिसके तहत कई प्रकरणों की जाँच चल रही है।

Tags:    

Similar News