बीएसएनल काे 7 महीने बाद मिला फुलटाईम जीएम, कर्मचारियों को मिली दिसंबर की सैलरी

बीएसएनल काे 7 महीने बाद मिला फुलटाईम जीएम, कर्मचारियों को मिली दिसंबर की सैलरी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-21 08:42 GMT
बीएसएनल काे 7 महीने बाद मिला फुलटाईम जीएम, कर्मचारियों को मिली दिसंबर की सैलरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यश पान्हेकर के रूप में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) नागपुर को 7 महीने बाद फुलटाईम महाप्रबंधक (जीएम) मिला है। 1991 बैच के भारतीय संचार सेवा (आईटीएस) अधिकारी यश पान्हेकर को 2006 में प्रदेश स्तरीय विशिष्ट संचार सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। वेस्टर्न टेलीकाम प्रोजेक्ट से बीएसएनएल नागपुर आए श्री पान्हेकर बैडमिंटन के अच्छे खिलाडी है। 

बीएसएनएल नागपुर का प्रभार पिछले सात महीने से अरविंद पाटील देख रहे थे। श्री पान्हेकर ने गुरुवार को महाप्रबंधक का चार्ज स्वीकार किया। चार्ज लेने के तुरंत बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। वेस्टर्न टेलीकाम प्रोजेक्ट में उन पर आप्टिकल फायबर केबल नेटवर्क की जिम्मेदारी थी। इसका लाभ नागपुर के ब्राड बैंड उपभोक्ताओं को मिल सकता है।

इधर सैलरी के इंतजार में बैठे बीएसएनएल कर्मचारियों को दिसंबर 2019 की सैलरी अब मिली है। 29 फरवरी को महीना पूरा होने के बाद फिर से दो महीने की सैलरी बकाया हो जाएगी। बीएसएनएल कर्मचारियों को पिछले साल से नियमितरूप से समय पर सैलरी नहीं मिल पा रही है। बैठक में सैलरी नियमितरूप से मिले, इस पर भी चर्चा होने की खबर है।

Tags:    

Similar News