रिवॉल्वर साफ करते समय गोली चली, डॉ. घायल - जबड़ा चीरती हुई निकली गोली, निजी अस्पताल में इलाज जारी

रिवॉल्वर साफ करते समय गोली चली, डॉ. घायल - जबड़ा चीरती हुई निकली गोली, निजी अस्पताल में इलाज जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-23 08:11 GMT
रिवॉल्वर साफ करते समय गोली चली, डॉ. घायल - जबड़ा चीरती हुई निकली गोली, निजी अस्पताल में इलाज जारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर नयागाँव सोसायटी के एक मकान में सुबह हुई फायरिंग की घटना को लेकर सनसनी फैल गयी। जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुँची तो पता चला कि मकान में रहने वाले चिकित्सक द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर की सफाई करते समय गोली चली थी जो कि उनके जबड़े को चीरती हुई निकल गई। हादसे में घायल चिकित्सक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
सूत्रों के अनुसार नयागाँव में गोली चलने की सूचना की जाँच के दौरान पुलिस को बताया गया कि नयागाँव निवासी डॉ. राजीव चौबे सुबह 11 बजे के करीब अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे। उसी दौरान अचानक रिवॉल्वर का ट्रिगर दबने से गोली चली जो कि डॉ. चौबे के जबड़े को चीरती हुई निकल गयी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन व आसपास रहने वाले लोग वहाँ पहुँचे तो डॉ. चौबे को घायलावस्था में पड़ा हुआ देखा और उन्हें तत्काल इलाज के लिए सुधा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। पूछताछ के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
इनका कहना है
नयागाँव में स्वयं की लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते समय गोली चलने से चिकित्सक के घायल होने के मामले में परिजनों से पूछताछ कर मामले की जाँच की जा रही है।
सुश्री सारिका पांडे, टीआई 
 

Tags:    

Similar News