सावधान! पहले से डाउनलोड चीनी एप के इस्तेमाल से हैकिंग का खतरा ज्यादा

सावधान! पहले से डाउनलोड चीनी एप के इस्तेमाल से हैकिंग का खतरा ज्यादा

Tejinder Singh
Update: 2020-07-04 12:11 GMT
सावधान! पहले से डाउनलोड चीनी एप के इस्तेमाल से हैकिंग का खतरा ज्यादा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा पाबंदी लगाए जाने के बाद 59 चीनी ऐप प्ले स्टोर से तो हटा दिए गए हैं लेकिन कई लोगों के मोबाइल फ़ोन में ये ऐप अब भी मौजूद है। विशेषज्ञों के मुताबिक ऐप स्टोर से हटाए जाने के बाद अब इन एप्स को चलाना और खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि कंपनियों की ओर से अब कोई सुरक्षा अपडेट नहीं मिलेंगे जिससे हैकरों के लिए इन एप्स में सेंध लगाना और आसान हो जाएगा। साथ ही चोरी छिपे प्रतिबंधित एप्स इस्तेमाल आपको सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकता है। जाने माने साइबर अपराध विशेषज्ञ और वकील प्रशांत माली के मुताबिक मोबाइल से डिलीट करने के बावजूद इन एप्स से जुड़ी कुछ सेवाएं मोबाइल में सक्रिय रह सकती हैं जो लोगों से जुड़ी जानकारी चुरा सकती हैं।  इसलिए बेहतर विकल्प है इन सेवाओं पर बनाए गए अपने अकाउंट डिलीट करें डाटा का बैकअप लें और फिर मोबाइल को फैक्ट्री डाटा रिसेट कर दें।

Tags:    

Similar News