अवैध निर्माण कार्य को संरक्षण देने वाले चार अधिकारियों पर मामला दर्ज

अवैध निर्माण कार्य को संरक्षण देने वाले चार अधिकारियों पर मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-09 17:31 GMT
अवैध निर्माण कार्य को संरक्षण देने वाले चार अधिकारियों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महापालिका प्रशासन ने चार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी अधिकारी पिछले कई वर्षों से भूमाफियाओं की मद्द करने में लगे थे। चारों आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मनपा के विधि अधिकारी अनिल प्रधान ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में सभी चारों अधिकारियों के खिलाफ अवैध निर्माण कार्य को संरक्षण देने के मामले में मामला दर्ज कराया है, इस कार्रवाई से मनपा में हडकंप मचा हुआ है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने सहायक आयुक्त तथा प्रभाग क्षेत्र अधिकारी श्रीकांत औसरकर, बीट अधिकारी मकसूद शेख, कनिष्ठ अभियंता एजाज घोरी, तथा सहायक अभियंता सरफराज अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। 

गौरतलब है कि भिवंडी शहर में भूमाफियाओं ने कुछ लोकल नेताओं के सपोर्ट से ज्यादा लाभ कमाने के लिए अवैध काम करने वालों को संरक्षण देने का काम कई वर्षों से चल रहा है। जिस कारण शहर में हजारों अवैध निर्माण कार्य हुए हैं। इन सभी अवैध निर्माण कार्य को  पानी, रास्ता आदि सुविधाओं की आपूर्ति की जा रही है। जिससे मनपा का राजस्व का भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि महानगर पालिका प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए शहर के असंख्य अवैध निर्माण कार्य को नियंत्रित करने के लिए मनपा प्रशासन ने कठोर कार्रवाई करने की तैयारी की है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक 4 अंतर्गत गौरीपाडा क्षेत्र स्थित एक अवैध इमारत को सहायक आयुक्त तथा प्रभाग क्षेत्र अधिकारी श्रीकांत औसरकर, बीट अधिकारी मकसूद शेख, कनिष्ठ अभियंता एजाज घोरी, तथा सहायक अभियंता सरफराज अंसारी ने अधिकार का दुरूपयोग करते हुए अवैध निर्माण कार्य को सहायता करने, निष्कासित करने के  आदेश होने के बावजूद कार्रवाई  न करने के पश्चात  मनपा  विधि अधिकारी अनिल प्रधान ने  उक्त चारों  अधिकारियों के विरुद्ध  भोईवाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है जिसकी  विस्तृत जांच  पीआई मामने कर रहे हैं।

Similar News