पकड़ी गई डेढ़ लाख की नशीली कफ सिरप

पकड़ी गई डेढ़ लाख की नशीली कफ सिरप

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-23 08:51 GMT
पकड़ी गई डेढ़ लाख की नशीली कफ सिरप

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र के रामटेकरी स्थित ट्रांसपोर्ट से 10 पेटी नशीली कफ सिरप पकड़े जाने के दूसरे दिन सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसाखाना स्थित गर्ग ट्रांसपोर्ट के पास 7 पेटी यानी 1008 शीशी नशीली कफ सिरप की खेप पकड़ी गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बंटा उर्फ  अजय अग्रवाल पिता स्वर्गीय लालमन अग्रवाल 48 निवासी रामना टोला के खिलाफ धारा 8, 20, 21, 22 एनडीपीएस एसीटी एवं 5/13 ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर किया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 
घटनाक्रम एक नजर में 
सिटी कोतवाली प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि 22 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भैंसाखाना स्थित गर्ग ट्रांसपोर्ट के पास बंटा उर्फ अजय अग्रवाल शीली कफ सिरप लेकर बिक्री करने जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर ट्रांसपोर्ट के पास बंटा उर्फ  अजय अग्रवाल कागज के 7 कार्टून लिए खड़ा था। पुलिस ने कार्टून की जांच की तो कफ सिरप निकली। 7 पेटियों में कुल 1008 शीशी सिरप बरामद की गई। सिरप की कुल कीमत डेढ़ लाख बताई गई है।
 

Tags:    

Similar News