सीबीआई का दावा : खामियों से भरी है रिया चक्रवर्ती की एफआईआर 

सीबीआई का दावा : खामियों से भरी है रिया चक्रवर्ती की एफआईआर 

Tejinder Singh
Update: 2020-10-28 16:27 GMT
सीबीआई का दावा : खामियों से भरी है रिया चक्रवर्ती की एफआईआर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बांबे हाईकोर्ट में हलफनामा दायर दावा किया है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की एफआईआर खामीपूर्ण है। और उसमें सुशांत की बहन पर लगाए गए आरोप काल्पानिक व अनुमानित हैं। इस तरह के अनुमान एफआईआर का आधार नहीं हो सकते है। सीबीआई ने कोर्ट को यह जानकारी सुशांत की बहन मितु सिंह व प्रियंका सिंह की ओर से दायर याचिका के जवाब में दी है। इस याचिका में दोनों बहनों ने खुद के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। हलफनामे में सीबीआई ने कहा  है कि वह इस मामले को लेकर सुशांत के पिता की ओर से फिल्म अभिनेत्री चक्रवर्ती की ओर से दर्ज की गई शिकायत की जांच कर रही है। ऐसे में मुंबई पुलिस को रिया चक्रवर्ती की ओर से की गई शिकायत की सीधे एफआईआर दर्ज करने की बजाय पहले शुरुआती जांच करनी चाहिए थी। नियमानुसार एक ही कारण को आधार बना कर दो एफआईआर नहीं दर्ज की जा सकती। क्योंकि सीबीआई सुशांत से जुड़े सभी पहलूओं की जांच कर रही है। इसलिए मुंबई पुलिस से चक्रवती की शिकायत सीबीआई को भेजना अपेक्षित था।

सात सितंबर 2020 को रिया चक्रवर्ती ने प्रियंका व मीतू सिंह तथा एक डॉक्टर  के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में दावा किया गया था कि  बिना डॉक्टर की सलाह (प्रीसक्रिप्शन) के सुशांत की बहन ने अपने भाई के लिए दवा खरीदी थी। कोर्ट में हलफनामा दायर कर रिया ने दावा किया है कि सुशांत की बहनों पर गंभीर आरोप हैं। इसलिए पुलिस को उनकी जांच के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए। ऐसे में जरूरी है कि मामले को रद्द न किया जाए और सुशांत की बहन की याचिका को खारिज किया जाए। इस याचिका पर 4 नवंबर 2020 को सुनवाई हो सकती है।  

Tags:    

Similar News