सीबीआई अधिकारी की सड़क हादसे में मौत, तेलंगखेड़ी रोड पर हुआ हादसा

नागपुर सीबीआई अधिकारी की सड़क हादसे में मौत, तेलंगखेड़ी रोड पर हुआ हादसा

Tejinder Singh
Update: 2022-01-04 13:13 GMT
सीबीआई अधिकारी की सड़क हादसे में मौत, तेलंगखेड़ी रोड पर हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीबीआई अधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। सोमवार को तड़के उसकी कार रोड  डिवाइडर से भिड़ गई। चर्चा है कि, पार्टी खत्म होने के बाद वे रेलवे स्टेशन की तरफ सिगरेट पीने के लिए जा रहे थे, लेकिन सेमिनरी हिल्स क्षेत्र में कार संतुलन खोने के बाद हादसे का शिकार हो गई। सदर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। मूलत: राजस्थान वर्तमान में सेमिनरी हिल्स स्थित सीपीडब्ल्यूडी कालोनी निवासी  हिमांशु उदयसिंह मीणा (27) सीबीआई में थे। वह उप-निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे और गत दो वर्ष से नागपुर में पदस्थ थे। उनका परिवार राजस्थान में ही रहता है। यहां पर वह अकेले रहते थे। सोमवार को तड़के 4.36 बजे हिमांशु अपनी कार (एम.एच.-31-ए.एफ.आर.-8741) से जा रहे थे। तेलंगखेड़ी रोड पर होटल रवीश फूड और होटल चेक्स के सामने हिमांशु कार पर से नियंत्रण खो बैठे और कार रोड डिवाइडर से जा भिड़ी। गंभीर रूप से घायल हुए हिमांशु की मौत हो गई। 

तेज रफ्तार थी कार डिवाइडर से टकराई

हादसे के दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार डिवाइडर से टकराने की आवाज से परिसर गूंज उठा था। किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। आला पुलिस अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे। हिमांशु को मेयो अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत्यु हाेने की पुष्टि की। हिमांशु सीबीआई अधिकारी होने से कहीं उनके साथ िकसी ने घातपात तो नहीं िकया, यह आशंका व्यक्त की जा रही थी। तत्काल पुलिस ने जिस मार्ग से हिमांशु की कार आ रही थी उस मार्ग के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच-पड़ताल की। फुटेज में पता चला कि, हादसे के समय हिमांशु अकेले ही कार में थे। हादसे की परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। 

 

Tags:    

Similar News