महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों को केन्द्र का निर्देश, जनपदों में आरटी-पीसीआर की जांच बढ़ाएं

महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों को केन्द्र का निर्देश, जनपदों में आरटी-पीसीआर की जांच बढ़ाएं

Tejinder Singh
Update: 2021-03-30 16:02 GMT
महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों को केन्द्र का निर्देश, जनपदों में आरटी-पीसीआर की जांच बढ़ाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से कहा है कि वे आरटी-पीसीआर जांच बढ़ाएं और संक्रमितों को तुरंत आइसोलेट करके उनके संपर्क में आने वालों का पता लगाए। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यहां मीडिया को बताया कि देश दस जिले ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा इनमें से आठ जिले अकेले महाराष्ट्र में है, उनमें नागपुर, औरंगाबाद, नांदेड, नासिक, अहमदनगर, पुणे, ठाणे और मुंबई तथा अन्य में बेंगलुरु अर्बन और दिल्ली शामिल है। उन्होंने कहा कि संक्रमित होने वालों की साप्ताहिक राष्ट्रीय औसत दर 5.6 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में यह दर सबसे अधिक 23 प्रतिशत है। इसके बाद पंजाब और छत्तीसगढ का स्थान है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र, पंजाब सहित अन्य राज्यों में बढ रहे मामलों पर काबू पाने के संबंध में वहां के प्रतिनिधियों से बातचीत की है। भूषण ने कहा कि इन राज्यों के प्रतिनिधियों से बातचीत में उन्हें आरटी-पीसीआर की जांच पर जोर देने के निर्देश दिए है। अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में रेपिड एंटीजन टेस्ट करने को भी कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों ही टीके ब्रिटेन और ब्राजील के वायरस से भी बचाव करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के वायरस के बारे में काम चल रहा है। 
 

Tags:    

Similar News