जिला पंचायत CEO ने लापरवाह कर्मचारियों पर की कार्रवाई

जिला पंचायत CEO ने लापरवाह कर्मचारियों पर की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-29 15:03 GMT
जिला पंचायत CEO ने लापरवाह कर्मचारियों पर की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तामिया और हर्रई निरीक्षण पर पहुंचे CEO जिला पंचायत रोहित सिंह ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर कर्मचारियों को नोटिस थमाकर, रोजगार सहायकों और सचिवों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

परासिया जनपद में पदस्थ सहायक यंत्री कविता पटवा को नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा लिपिक सुनीता उईके को कार्य में लापरवाही और सुधाकर भौंसले को प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण नहीं करने पर व ब्लॉक समन्वयक दिनेश मालवी के तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद लोक सेवा केंद्र पहुचे CEO ने कम कंप्यूटर पाए जाने पर संचालक को नोटिस जारी किया है। जनपद की समीक्षा के दौरान बैठक से अनुपस्थित सचिव और रोजगार सहायकों पर भी कार्रवाई की। उन्होने समीक्षा के दौरान कार्य में कसावट लाने और डाटा एंट्री का कार्य दो दिनों में करने के निर्देश दिए हैं। 

Similar News