बारिश से नदी नाले उफान पर, 6 घंटे बंद रहा छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग

छिंदवाड़ा बारिश से नदी नाले उफान पर, 6 घंटे बंद रहा छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग

Safal Upadhyay
Update: 2022-08-10 10:25 GMT

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। 12 घंटे तक चली बारिश से नदी नाले उफान पर आने से राष्ट्रीय राजमार्ग नागपुर-छिंदवाड़ा समेत अंचल के पांच मार्गों पर आवागमन बंद है। गहरानाला के कारण नागपुर मार्ग 6 घंटे बंद रहा। सोबना नदी से रामाकोना सवरनी मार्ग का आवागमन 4 घंटे बंद रहा हैं। ग्रामीण अंचल में रपटे बाढ़ में डूबे होने से भुम्मा मोहगांव, मोहगांव व्हाया देवली नंदेवानी,पिपला से कोपारावाडी व रिधोरा से गांगतवाड़ा का आवागमन 8 घंटे से बंद है। सौंसर व बिछुआ ब्लाक की सीमा पर देव नदी, सोबना व नाले उफान पर होने से बीते 11 घंटे से 40 गांवों का आवागमन बंद है। इधर सातनुर सावंगा मार्ग पर रेलवे अंडरपास से पानी भरने से बीते 10 घंटे से आवागमन बंद है। बाढ़, बारिश व आकाशीय बिजली से नुकसान होने की खबरे नहीं है। नदी नाले उफान पर होने से ग्रामीण अंचल का आवागमन थमने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

बिछुआ से चांद मार्ग बंद

भारी बारिश से बिछुआ से चांद, छिंदवाड़ा मार्ग भी कई घंटों बंद रही। सलखनी के पास पुल के नीचे से लोगों को आना जाना करना पड़ रहा है। बाड़ के कारण आवागमन बंद रहा।

Tags:    

Similar News