आईपीएल सट्टा: चार सटोरिये गिरफ्तार, हर बॉल, रन और चौके-छक्के पर लग रहे थे दांव

आईपीएल सट्टा: चार सटोरिये गिरफ्तार, हर बॉल, रन और चौके-छक्के पर लग रहे थे दांव

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-10 08:20 GMT
आईपीएल सट्टा: चार सटोरिये गिरफ्तार, हर बॉल, रन और चौके-छक्के पर लग रहे थे दांव

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। क्रिकेट का समर आईपीएल शुरू होने के साथ ही सट्टा किंग्स भी सक्रिय हो गए हैं। आईपीएल की हर बॉल रन और चौके, छक्कों पर रुपयों की बरसात हो रही है। शहर में भी आईपीएल सट्टे के कारोबारी बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात खापाभाट में अमित इवनाती के घर दबिश दी। यहां आईपीएल का सट्टा लिखते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य सटोरियों को भी पकड़ा गया है। यह चार सटोरी किस बुकी के लिए काम कर रहे थे पुलिस इसकी तलाश कर रही है।

हर बार बदल लेता था नम्बर
पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने अमित इवनाती के घर दबिश दी थी। इस दौरान छोटा तालाब निवासी अंकुर पिता दीपक पटेल सट्टा लिखते मिला। अंकुर से पचास हजार रुपए नकद, लेपटॉप, 9 मोबाइल और पांच लाख रुपए के हिसाब के कागज जब्त किए गए। मोबाइल दुकान संचालक अंकुर रोज खिलाड़ियों से रुपए जमा कराने के बाद हर बार नया मोबाइल नम्बर देता था। जिस पर कॉल कर खिलाड़ी सट्टा लिखाते थे। मैच खत्म होने के बाद उसके साथी सुक्लुढाना निवासी अक्षय पिता अजय अग्रवाल, गांधीगंज निवासी आकाश पिता अशोक शाह मौके पर आकर हिसाब करते थे। आईपीएल सट्टा के लिए अंकुर पटेल द्वारा अमित पिता राजेश इवनाती के घर सट्टा खिलाने के एवज में पांच सौ रुपए प्रतिदिन का किराया दिया जाता था।  

बड़े खाईबाज की तलाश
शहर के श्याम टॉकीज क्षेत्र के एक बड़े खाईबाज का इस पूरे मामले में नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों के पास से मिले दस्तावेजों से खिलाड़ियों के साथ बुकी का सुराग लगाने में जुटी हुई है।

टीम में यह थे शामिल
आईपीएल सट्टा पकड़ने वाली टीम में क्राइम ब्रांच से एसडीओपी अशोक तिवारी, सीएसपी द्विशेष अग्रवाल, एसआई भूपेन्द्र दीवान, दीपक यादव, बाना सिंंह पवार, प्रधान आरक्षक लवकुश कोल्हे, आरक्षक शिवकरण पांडे, आदित्य रघुवंशी, नितिन बघेल, नितिन कुशवाहा, सैनिक राजेश शामिल थे। जिन्हें एसपी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Tags:    

Similar News