100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी छिंदवाड़ा से भंडारकुंड ट्रेन

100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी छिंदवाड़ा से भंडारकुंड ट्रेन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-10 17:54 GMT
100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी छिंदवाड़ा से भंडारकुंड ट्रेन


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। भंडारकुंड से भीमालगोंदी तक बिछाए गए ओपन लाइन ट्रैक का भले ही सीआरएस लगातार टल रहा हो लेकिन जो ट्रेन फिलहाल चल रही है उनकी रफ्तार को बढ़ाने का प्रयास जरुर तेज हो गए है। छिंदवाड़ा से भंडारकुंड तक सुबह 4.45 पर चलने वाली ट्रेन की रफ्तार बढ़ाए जाने की तैयारी है। मंगलवार को इस ट्रेन का स्पीड ट्रायल होने जा रहा है। वर्तमान में छिंदवाड़ा से भंडारकुंड तक चलने वाली ट्रेन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है जिसे 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को स्पीड ट्रायल होने जा रहा है। सुबह दस बजे इंजन और एक स्पेशल बोगी के साथ यह ट्रेन 100 की रफ्तार में छिंदवाड़ा से भंडारकुंड तक दौड़ेगी। विशेष ट्रेन में चीफ इंजीनियर ट्रेक, सीनियर डीईएन कार्डीनेटर, डीईएन सहित अन्य अधिकारी इस स्पीड ट्रायल में शामिल रहेंगे। स्पीड ट्रायल के बाद 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति मिलती है तो सफर करने में आसानी होगी। छिंदवाड़ा से भंडारकुंड तक सफर करने में एक घंटे चालीस मिनट लगते है। 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को चलाए जाने पर यह भंडारकुंड सिर्फ 40 मिनट में पहुंच जाएगी।
अभी ट्रेन का यह समय
छिंदवाड़ा से भंडारकुंड तक चलने वाली ट्रेन का समय सुबह का है। रेलवे समय सारणी के अनुसार सुबह 4.45 पर छिंदवाड़ा से भंडारकुंड ट्रेन रवाना होकर वापस सुबह 7.45 पर आती है। इसके बाद यहीं ट्रेन सुबह सुबह बैतूल जाती है।

Tags:    

Similar News