मुख्‍यमंत्री चौहान ने किया 497.70 करोड के शाला भवनों का वर्चुअल लोकार्पण

मुख्‍यमंत्री चौहान ने किया 497.70 करोड के शाला भवनों का वर्चुअल लोकार्पण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-14 09:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान द्वारा मंगलवार को स्‍कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्‍याण विभाग द्वारा प्रदेश में नवनिर्मित 497.70 करोड लागत के स्‍कूल भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। ‍जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एल.बामनिया ने बताया कि नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम सेमली इस्‍तमुरार, बरथून, पिपलियाहाडी के स्‍कूल भवन, जावद तहसील के दामोदरपुरा, जाट व डीकेन नीमच विकासखण्‍ड के बोरदियाकला में एक-एक करोड की लागत से नवनिर्मित हायर सेकेंड्री स्‍कूल भवनों का लोकार्पण मंगलवार को सम्‍पन्‍न हुआ। मनासा तहसील के सेमली ईस्‍तमुरार में विधायक श्री अनिरूद्धमारू कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे एवं स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्‍कूल भवन का लोकार्पण सम्‍पन्‍न हुआ। बोरदिया कलां में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान व स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति, डीकेन, जाट व बरथून में भी स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाला भवनों का लोकार्पण सम्‍पन्‍न हुआ। इस मौके पर राज्‍य स्‍तरीय वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया गया। जिसमें मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को उपस्थितजनों ने देखा व सुना।

Similar News