सिनेमा और टीवी कलाकारों सहित तकनीशियनों को मिलेगा म्हाडा का घर 

सिनेमा और टीवी कलाकारों सहित तकनीशियनों को मिलेगा म्हाडा का घर 

Tejinder Singh
Update: 2019-07-12 15:44 GMT
सिनेमा और टीवी कलाकारों सहित तकनीशियनों को मिलेगा म्हाडा का घर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिनेमा और टीवी सीरियल में काम करने वाले कलाकारों और तकनीशियनों को महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के माध्यम से सस्ते दर पर घर उपलब्ध कराए जाएंगे।  शुक्रवार को शिवसेना चित्रपट सेना के अध्यक्ष व पार्टी के सचिव आदेश बांदेकर ने म्हाडा के अध्यक्ष उदय सामंत के साथ बैठक की। इसमें कलाकार और तकनीशियन भी मौजूद थे। बैठक में सामंत ने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के इलाके में काम करने वाले कलाकारों और तकनीशियन को पालघर के विरार में म्हाडा का घर दिया जाएगा। जबकि महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में रहने वाले कलाकारों को उनके जिलों के विभाग में म्हाडा का घर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद बांदेकर ने कहा कि म्हाडा की योजना से बैकस्टेज कलाकारों और तकनीशियनों को बड़ी राहत मिल सकेगी। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे और युवासेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के आदेश के बाद यह बैठक हुई थी। 
 

Tags:    

Similar News