सीएम हेल्पलाइन - निराकरण में प्रदेश स्तर पर सतना पुलिस को तीसरा स्थान

पूर्व में मिल चुका है प्रथम स्थान सीएम हेल्पलाइन - निराकरण में प्रदेश स्तर पर सतना पुलिस को तीसरा स्थान

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-21 10:22 GMT
सीएम हेल्पलाइन - निराकरण में प्रदेश स्तर पर सतना पुलिस को तीसरा स्थान

डिजिटल डेस्क सतना। सीएम हेल्पलाइन में सितम्बर माह के दौरान दर्ज कराई गईं शिकायतों का निराकरण करने में सतना पुलिस ने प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है। पिछले 13 महीनों में यह पहली बार है, जब जिला पुलिस को शीर्ष दो से बाहर होना पड़ा है। इससे पूर्व सितम्बर 2020 से अगस्त 2021 के बीच 10 बार सबको पीछे छोड़ते हुए उत्कृष्ट कार्यप्रणाली का उदाहरण पेश कर पहला स्थान हासिल किया था। वहीं दो ही ऐसे मौके आए, जब मामूली अंतर से द्वितीय क्रम पर रहना पड़ा था। 
नवरात्रि मेला और उपचुनाव की गहमा-गहमी का असर
चित्रकूट और मैहर में नवरात्रि मेला के साथ ही उपचुनाव की गहमा-गहमी के बीच आमजन द्वारा दर्ज कराई गई 939 शिकायतों की सुनवाई कर समाधान करते हुए 91.59 प्रतिशत स्कोर के साथ प्रथम श्रेणी के 26 जिलों में सिंगरौली और छतरपुर के बाद सतना ने अपनी जगह बनाई है। इस उपलब्धि पर एसपी धर्मवीर सिंह ने एएसपी सुरेन्द्र जैन और शिकायत शाखा इंचार्ज गणेश मिश्रा समेत सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की पीठ थपथपाई है। इस सूची में संभागीय मुख्यालय रीवा को 10वां और सीधी को 11वां स्थान मिला ।

Tags:    

Similar News