सीएम हेल्पलाइन: शिकायतों के निराकरण में सतना पुलिस का दबदबा कायम

18वीं बार प्रदेश में मिला पहला स्थान सीएम हेल्पलाइन: शिकायतों के निराकरण में सतना पुलिस का दबदबा कायम

Safal Upadhyay
Update: 2023-01-21 11:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। थाना,अनुभाग और जिला स्तर पर शिकायतों के निराकरण से असंतुष्ट लोगों के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में फरियाद की जाती है, जिनका समाधान करने के लिए राजधानी से पुलिस अधिकारियों को समय-समय पर आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं। इन्हीं दिशा-निर्देशों का प्राथमिकता से पालन करते हुए जिले की पुलिस पीडि़तों को संतुष्ट करने का प्रयास करती है। दिसंबर 2022 में कुल 1322 लोगों ने हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिनका निराकरण करते हुए 93.94 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ सतना पुलिस ने प्रथम समूह के 26 जिलों में ‘ए’ ग्रेड के साथ पहला स्थान हासिल किया है।

संभाग के सभी जिले टॉप टेन में 

दूसरे पर बैतूल और तीसरे पर छिंदवाड़ा पुलिस रही, वहीं रीवा रेंज की सिंगरौली को प्रदेश में 5वां, सीधी को 6वां और रीवा पुलिस को 8वां नंबर मिला है। सितंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2022 तक जिले की पुलिस 18 बार ग्रेडिंग में पहले नम्बर पर रही है। इस उपलब्धि पर एसपी आशुतोष गुप्ता ने एएसपी सुरेन्द्र जैन और शिकायत शाखा प्रभारी गणेश मिश्रा समेत जिले के सभी उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारियों की पीठ थपथपाई है।
 

Tags:    

Similar News