रतलाम में गिरफ्तार कर लिए गए कोटर के प्रभारी सीएमओ - आ गया था ट्रांसफर आर्डर 

 रतलाम में गिरफ्तार कर लिए गए कोटर के प्रभारी सीएमओ - आ गया था ट्रांसफर आर्डर 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-01 13:04 GMT
 रतलाम में गिरफ्तार कर लिए गए कोटर के प्रभारी सीएमओ - आ गया था ट्रांसफर आर्डर 

डिजिटल डेस्क सतना। कोटर नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ अरुण ओझा को सोमवार को रतलाम  की नामली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आईपीसी की धारा-420 के 2अलग-अलग मामलों में पुलिस को इनकी लंबे अर्से से तलाश थी। इसी बीच एक इत्तेफाक यह भी रहा कि कोटर के प्रभारी सीएमओ अरुण ओझा सोमवार को ही यहां से रतलाम स्थित जिला शहरी विकास अभिकरण में बतौर सहायक परियोजना अधिकारी ट्रांसफर किए गए थे। रतलाम के एसडीओपी (ग्रामीण) ने बताया कि ओझा को उनके  रतलाम स्थित उनके घर से पकड़ा गया। कोटर के प्रभारी सीएमओ की गिरफ्तारी के  लिए पुलिस की एक टीम भी यहां भेजी गई थी लेकिन वह मिले नहीं। 
 दर्ज हैं चारसौबीसी के 2 मामले 
 पुलिस ने बताया कि कोटर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरुण ओझा के खिलाफ आईपीसी की धारा-420 के तहत पहला मामला नवंबर 2019 में तब दर्ज किया गया था जब वह नामली में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी थे।  उनके खिलाफ बहुचर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटोले की शिकायत पर तबकी रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने जांच टीम बनाई थी। जांच टीम ने 366 अपात्रों को आवास आवंटन का लाभ दिए जाने के साक्ष्य पाए थे। इस मामले में नामली के नगर पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र सोनावी के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक जनवरी 2020 में कोचा तालाब से जुड़े एक अन्य मामले में भी नामली थाने में अरुण ओझा के खिलाफ अपराध कायम किया गया था।

Tags:    

Similar News